प्रयागराज: बेकाबू पिकअप से कुचलकर बच्चे की हुई मौत
प्रयागराज, 01 जनवरी (हि.स.)। बारा थाना क्षेत्र में सोनवर्षा गांव में बुधवार को खेत की सिंचाई कर रहे तेरह वर्षीय बच्चे की बेकाबू पिंकअप लोडर से कुचलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि बारा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी ऋषभ सिंह 13 वर्ष पुत्र आशीष सिंह अपने पिता के साथ बुधवार भोर में गेहूं की सिंचाई करने के लिए पम्पिंग सेंट चलाकर उसी के पास सो गया। इस दौरान बेकाबू पिकअप लोडर गाड़ी उसे कुचल कर फरार हो गई। हादसे की जानकारी होते ही मृतक ऋषभ के पिता ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
—————