पलवल में किसान के हत्याराें की गिरफ्तारी की मांग पर फतेहाबाद में कई संगठन हुए एकजुट
जिला उपायुक्त काे मुख्यमंत्री के नाम साैंपा ज्ञापन
फतेहाबाद, 31 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिला के भुड़पूर गांव के रहने वाले किसान व पशुपालक मोहम्मद यूसुफ की हत्या के मामले में आराेपियाें की गिरफ्तारी की मांग काे लेकर कई संगठन लामबंद हाे गए हैं। शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन, आल इंडिया लायर्स यूनियन, भारत की जनवादी नौजवान सभा, जनवादी महिला समिति, नागरिक अधिकार मंच, रिटायर्ड कर्मचारी संघ, कांग्रेस सेवादल सहित अनेक गणमान्य लोग उपायुक्त मनदीप कौर से मिले और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में रतिया के विधायक सरदार जरनैल सिंह, रामकुमार बहबलपुरिया, देवीलाल एडवोकेट, शाहनवाज एडवोकेट, कमलेश शर्मा एडवोकेट, पार्षद मोहनलाल नारंग, राजीव सेतिया, शम्मी रति, जोगेंद्र सिंह भ्याना, पवन कुमार भूथन, दलबीर सिंह आजाद सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इस बारे जानकारी देते हुए रामकुमार बहबलपुरिया ने बताया कि पलवल में हुई यह घटना बेहद शर्मनाक है। इस जघन्य हत्या के बाद पूरे इलाके में रोष व्याप्त है। फिर भी मुख्य अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। यह और भी खेदजनक बात है कि अभी तक सरकारी प्रशासन की ओर से कोई भी उच्चाधिकारी पीड़ित परिवार से संवेदना तक प्रकट करने नहीं गए। उन्होंने कहा कि मृतक मौहम्मद युसूफ के खिलाफ गौ तस्करी का मुकदमा दर्ज करने में पुलिस ने अतिरिक्त तत्परता दिखाई। मौहम्मद युसूफ की बाईक व गाय को ला रहे वाहन को भी थाने में रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस तरह की दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं, फिर भी इस तरह की गुंडागर्दी के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं हो रही।
सीएम को भेजे ज्ञापन में मांग की गई है कि मौहम्मद युसूफ के हत्यारों को तुरन्त गिरफ्तार किया जाए और इस घटना के गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी दी जाए। गऊशाला में छोड़ी गई गाय को परिवार को सौंपा जाए। बाईक व वाहन को भी छोड़ा जाए।