ताईक्वांडो क्लब के लगभग 22 खिलाड़ियों ने की परीक्षा उत्तीर्ण

ताईक्वांडो क्लब के लगभग 22 खिलाड़ियों ने की परीक्षा उत्तीर्ण

मुरादाबाद, 16 फरवरी (हि.स.)। जिला ताईक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से थापा ताइक्वांडो एकेडमी में रविवार को जिला स्तरीय कलर बेल्ट प्रमोशन परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें ताईक्वांडो क्लब के लगभग 22 खिलाड़ियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। परीक्षा में येलो बेल्ट, ग्रीन बेल्ट, ब्लू बेल्ट व रैड बेल्ट के खिलाड़ी उपस्थित रहे।

जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव शाहवेज़ अली ने बताया कि खिलाड़ियों का खेलो इण्डिया फिजिकल फिटनेस टेस्ट, सेल्फ डिफेंस, किक्स, पंच व फाईट आदि का टेस्ट लिया गया। परीक्षा में शिवराज वर्मा, चिरायु, अव्यान रस्तोगी, रिद्धि, भास्कर, मोहम्मद सऊद और प्रियांशु सैनी ने येलो बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की। अक्षय बाजपेई, प्रतिभा बाजपेई, सान्वी सिंह ने ग्रीन बेल्ट व खुशी शर्मा ने ग्रीन वन की परीक्षा उत्तीर्ण की।

शाहवेज अली ने बताया कि अनुपमा, दिव्यांश राजौरी, रिदेय रस्तोगी ने ब्लू बेल्ट व वैभव और आईजा बरकत ने ब्लू वन बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की। रेड बेल्ट के लिए हिमांशु सिंह, पलक शर्मा ने उत्तीर्ण की व अर्थ अग्रवाल, अदिति सैनी और ऋषिता सैनी ने रेड वन बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव शाहवेज अली, कोच केशव थापा, अर्जुन थापा, यशोदा थापा, हाकिमिन हसीब आदि मौजूद रहे।