हिसार में भीम आर्मी ने पुलिस के खिलाफ किया दंडवत प्रदर्शन
हिसार, 3 फरवरी (हि.स.)। पुलिस पर भीम आर्मी नेता अमित जाटव को थर्ड डिग्री
टॉर्चर दिए जाने का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने क्रांतिमान पार्क
से लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया। अमित जाटव दंडवत प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे।
अन्य कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे डीएसपी सुनील कुमार
ने उनसे बातचीत की और कार्रवाई का ब्यौरा देते हुए आश्वासन दिया।
भीम आर्मी पदाधिकारियों व सदस्यों ने सोमवार को अपने जिला महासचिव अमित जाटव
पर कथित पुलिस प्रताड़ना के विरोध में यह प्रदर्शन किया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमल
बराड़ा के नेतृत्व में लघु सचिवालय तक मार्च किया गया। इस दौरान अमित जाटव ने पूरे
रास्ते दंडवत प्रणाम करते हुए विरोध जताया। इस दौरान मौके पर डीएसपी कमलजीत भी पहुंचे
और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जो भी कार्रवाई पुलिस ने अभी तक की है
उसकी जांच की जाएगी। भीम आर्मी के नेता एडवोकेट संतलाल अंबेडकर के अनुसार शहर थाना
पुलिस के चार कर्मियों ने बिना किसी कारण के अमित जाटव पर थर्ड डिग्री टॉर्चर का प्रयोग
किया।
संगठन का आरोप है कि जांच अधिकारी महेंद्र मामले में निष्पक्ष जांच के बजाय
आरोपी पुलिसकर्मियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने डीजीपी के
नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों
के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि अमित की शिकायत पर
तीन पुलिसकर्मियों बसाऊं, सुरेश और विकास को पहले ही गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश
किया जा चुका है। मामला वर्तमान में कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस अधीक्षक ने सभी
अधिकारियों को महिला विरोधी अपराधों सहित सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश
दिए हैं।