बीजापुर : दस जिला पंचायत सदस्य के लिए जमा हुए 42 नामांकन पत्र

बीजापुर : दस जिला पंचायत सदस्य के लिए जमा हुए 42 नामांकन पत्र

बीजापुर , 3 फ़रवरी (हि.स.)। जिला पंचायत सदस्य पद हेतु आज अंतिम दिन तक कुल 42 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 तिमेड़ से लक्ष्मी बसंत ताटी, कविता कोरम, क्षेत्र क्रमांक 2 मद्देड़ से मुत्तैया मिच्चा, पेरे पुल्लैया, रंजना उद्दे एवं राजेश्वरी ठाकुर, क्षेत्र क्रमांक 3 बेदरे से प्रीती आरकी एवं कमला मिच्चा, क्षेत्र क्रमांक 4 जांगला से चैतूराम लेकाम, भावेश कुमार कोरसा, बलराम बेंजाम एवं लच्छूराम मोड़ियामी, क्षेत्र क्रमांक 5 नेलसनार से सामंती कोरसा एवं पार्वती कश्यप, क्षेत्र क्रमांक 6 गंगालूर से सतेश कुमार एंड्रिक, सोमलू हेमला, शांति तेलम, कलमू राजू, बी पुष्पा राव, रत्तूराम हेमला एवं बी गौतम राव, क्षेत्र क्रमांक 7 नैमेड़ से जमुना सकनी एवं नीना रावतिया उद्दे, क्षेत्र क्रमांक 8 तोयनार से अजय कुड़ियम, शंकर कुड़ियम, मथियस कुजुर एवं जेम्स कुड़ियम, क्षेत्र क्रमांक 9 आवापल्ली से तेलम बोरैया, शंकरैया मडवी, कमलेश कारम, अनिल बुरका, तिरूपति पुनेम एवं ज्योति ध्रुवा, क्षेत्र क्रमांक 10 पामेड़ से जानकी कोरसा, सरोजनी कटटम एवं लक्ष्मी सोड़ी ने नामांकन जमा किया। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा रिटर्निंग आफिसर द्वारा 4 फरवरी दिन मंगलवार को किया जाएगा। वहीं 6 फवरी को निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रकाशन किया जाएगा एवं रिटर्निंग आफिसर द्वारा निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जाएगा।

—————