जींद : मुआना में शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग

जींद : मुआना में शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग

जींद, 4 फ़रवरी (हि.स.)। सफीदों उपमंडल के गांव मुआना में सोमवार रात एक मकान में आग लग गई। आग लगने से उसका घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। लड़की की शादी के लिए एकत्रित करके रखी 25 हजार की नकदी भी जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मकान मालिक नन्हा पुत्र सुधन ने आग लगने का कारण बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होना बताया है। मंगलवार को काफी संख्या में लोग नन्हा के घर पहुंचे और दुख व्यक्त किया।

नन्हा ने बताया कि बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण मकान में सोमवार देर शाम आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि घर की छत भी जल गई और साथ ही घर में रखा बेड, फ्रीज, इनवर्टर, मिक्सर जूसर, छत का पंखा, एलसीडी, लकड़ी की कुर्सियां-मेज, सिलाई मशीन, तीन चारपाई, चार रजाई व अन्य सभी घरेलू सामान व कपड़े जलकर खत्म हो गए। बच्चों की किताबें व कागजात भी जल गए। उन्होंने बताया कि उसने बेटी की शादी करने के लिए 25 हजार रुपए मजदूरी करके एकत्रित करके रखे हुए थे, वह नकदी भी इस आगजनी में जल गई। अब घर में कोई भी समान नहीं बचा है। पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीण रिंकू धनिया, सतपाल शर्मा सहित अनेक ग्रामीणों ने कहा कि यह परिवार बहुत ही गरीब है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।

—————