बजट से उत्साहित नजर आए बहादुरगढ़ के उद्योगपति

बजट से उत्साहित नजर आए बहादुरगढ़ के उद्योगपति

झज्जर, 1 फरवरी (हि.स.)। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को पेश किए केंद्र सरकार के वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट की चारों ओर सराहना हुई है। बहादुरगढ़ के उद्योगपति बजट से काफी खुश नजर आए और बजट की उन्होंने जमकर तारीफ की। वहीं आम जन ने भी बजट को बेहतरीन बताया। सभी वर्गों ने खुशी जताई। बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) और कनफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) ने भी बजट को सराहा।

कोबी के प्रधान प्रवीन गर्ग ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तुत किए गए बजट पर अन्य पदाधिकारियों के साथ चर्चा की।उपाध्यक्ष विपिन बजाज, महासचिव प्रदीप कौल, संयुक्त सचिव सुरेंद्र वशिष्ठ व कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल मैं भी चर्चा में भाग लिया। उद्यमियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट को उद्योग जगत के लिए बेहद सकारात्मक और प्रगतिशील बताते हुए इसका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बजट में किए गए प्रमुख प्रावधानों में खिलौना निर्माण को बढ़ावा देने के लिए भारत को वैश्विक खिलौना हब के रूप में विकसित करने की योजना स्वागत योग्य है। यह क्षेत्र के खिलौना निर्माताओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगा।

इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी निर्माण के लिए आवश्यक कई पूंजीगत वस्तुओं पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में छूट से भारत में सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की पूंजीगत लागत में कमी आएगी। यह नवोदित उद्योग को महत्वपूर्ण प्रोत्साहन प्रदान करेगा।

उद्यमियों ने कहा कि व्यापार सुगमता की दिशा में उठाए गए कदमों में वर्ष 2025 में नवीनीकृत केवाईसी रजिस्ट्री का शुभारंभ, पिछले वर्ष की तुलना में 7 टैरिफ दरों को हटाना, टीडीएस और टीसीएस मानदंडों का सरलीकरण शामिल हैं। विशेष रूप से किसी भी असेसमेंट वर्ष के लिए अपडेटेड रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा को 2 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष करना एक महत्वपूर्ण सुधार है। लेकिन जो केंद्र और राज्य सरकार हर वर्ष उद्योगों और औद्योगिक क्षेत्रों के विकास और निर्माण के लिए बजट बनाती है लेकिन इस बजट का पैसा धरातल पर नहीं लग रहा।

बीसीसीआई के प्रधान सुभाष जग्गा ने बजट की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि फुटवियर उद्योगों के लिए नई स्कीम की घोषणा से भी उद्योगों में उत्साह है।

समग्र रूप से यह बजट उद्योगों के दृष्टिकोण से संतुलित और विकासोन्मुखी है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी और उद्योग जगत को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।

—————