मीडिया कार्यशाला में ईव्हीएम उपयोग का प्रदर्शन कर मतदान प्रक्रिया की दी गई जानकारी
जगदलपुर, 3 फ़रवरी (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदान में अधिकाधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज सोमवार को कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में मीडिया कार्यशाला के दौरान ईव्हीएम उपयोग का प्रदर्शन कर मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के बारे में मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।
इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। ईव्हीएम के जरिए मतदान करने के बारे में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने हेतु सहयोग प्रदान कर लोकतंत्र के इस महत्ती कार्य में भूमिका निभाएं। इस कार्यशाला में मास्टर्स ट्रेनर्स जीवन शर्मा और व्हीएस रामकुमार के द्वारा ईव्हीएम में मतदान सम्बन्धी प्रदर्शन किया गया और मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। साथ ही उनके शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस मौके पर मीडिया प्रतिनिधियों ने भी डेमो मतदान में हिस्सा लिया और अपने शंकाओं का समाधान किया।