रायगढ़ : मीडिया प्रतिनिधियों को ईवीएम से मतदान प्रक्रिया की दी गई जानकारी
रायगढ़, 3 फ़रवरी (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के तहत आज सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए ईवीएम डेमो प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर राकेश कुमार गोलछा, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन समीर बड़ा उपस्थित रहे।
मास्टर ट्रेनर राजेश डेनियल एवं विकास रंजन सिन्हा ने ईवीएम डेमो प्रदर्शन में जानकारी देते हुए बताया कि, सभी नगरीय निकायों में ईवीएम से मतदान होना है। इस बार के निर्वाचन में एम टू टाइप की मशीनें प्रयुक्त होंगी, जिसमें कंट्रोल यूनिट तथा बैलेट यूनिट का ही प्रयोग होगा।
—————