बाक्सिंग : वैष्णवी, अलंकृता और मानवी ने जड़ा स्वर्णिम पंच
लखनऊ, 04 फरवरी (हि.स.)। समन्वय लखनऊ जिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के पहले दिन मुक्केबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया, जहां बालिका वर्ग में वैष्णवी मिश्रा, जोया, वंशिका सिंह लोधी, अलंकृता सिंह और मानवी मिश्रा ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बॉक्सिंग एरिना में बॉक्सिंग एसोसिएशन लखनऊ और क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ के समन्वय से आयोजित इस चैंपियनशिप का उद्घाटन सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज के एमडी अनिल अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।
पहले दिन खेले गए फाइनल मुकाबलों में मिनी बालक आयु वर्ग के 30-32 किग्रा वर्ग में मॉडर्न अकादमी के शौर्य पी. सिंह ने कॉम्बैट फाइट क्लब (सीएफसी) के अशर अहमद को पराजित किया। 36-38 किग्रा भारवर्ग में सेंट जोसेफ के विवांश अवस्थी ने मॉडर्न अकादमी के मो. शाद को हराया, जबकि 40-42 किग्रा वर्ग में एलपीएस-विनम्र खंड के रितेश ने किड फिट स्पोर्ट्स फिटनेस जोन (केएफएसएफजेड) के श्रेयांश थापा को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसी वर्ग के अन्य मुकाबलों में 22-24 किग्रा भारवर्ग में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के वरुण ने जोश बॉक्सिंग अकादमी के रक्षन खान को मात दी, जबकि 26-28 किग्रा में चैंपियंस बॉक्सिंग अकादमी (सीबीए) के जोहान अग्रहरि ने केएफएसएफजेड के रेवांश यादव को हराया।
मिनी बालिका वर्ग के फाइनल में 30-32 किग्रा भारवर्ग में सेंट जोसेफ की वैष्णवी मिश्रा ने सेंट जोसेफ की ही आराध्या को हराकर स्वर्ण पदक जीता। 32-34 किग्रा वर्ग में सेंट मैरी की जोया ने सेंट जोसेफ की अदिति शुक्ला को हराया, जबकि 38-40 किग्रा वर्ग में सीएमएस स्टेशन रोड की वंशिका सिंह लोधी ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम की श्रद्धा गोस्वामी को और 22-24 किग्रा भार वर्ग में केडी सिंह बाबू स्टेडियम की आराध्या गोस्वामी ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम की अनुष्का को पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
सीनियर महिला वर्ग के 44-46 किग्रा भार वर्ग में सेंट जोसेफ की मानवी मिश्रा ने सेंट जोसेफ की ही देवांगी चंद्रा को मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सब जूनियर बालिका वर्ग के 48-51 किग्रा भार वर्ग में सीएमएस आनंद नगर की अलंकृता सिंह ने सेंट जोसेफ की सारा खान को हराकर स्वर्ण पदक जीता। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता बॉक्सिंग एसोसिएशन लखनऊ के चेयरमैन दीपक शर्मा ने की, जबकि एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर बॉक्सिंग एसोसिएशन लखनऊ के सचिव सहदेव सिंह, कोषाध्यक्ष विशाल राज और अन्य खेल प्रेमी भी मौजूद रहे।