प्रशासन के अनुरोध का पालन करें, निकटतम घाट पर डुबकी लगायें श्रद्धालु: विहिप

प्रशासन के अनुरोध का पालन करें, निकटतम घाट पर डुबकी लगायें श्रद्धालु: विहिप

हर क्षण नए प्रयोगों से बचे और श्रद्धालुओं को परेशान न करे प्रशासन: अम्बरीश सिंह

महाकुम्भनगर, 03 फरवरी (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि शासन और प्रशासन के अनुरोध का हम सभी पालन करें, सम्पूर्ण कुम्भ क्षेत्र पावन है, अपने निकटतम घाट पर डुबकी लगाएं। सब कुछ पूरी तरह से नियन्त्रण में है गंगा मैया की कृपा से सभी सुरक्षित स्नान कर सकुशल मेला क्षेत्र से प्रस्थान करें यह हम सबका दायित्व है।

विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री व प्रवक्ता अम्बरीश सिंह ने कहा है कि अत्यधिक सतर्कता श्रद्धालुओं के उत्साह पर भारी न पड़ जाये इसका ध्यान प्रशासन को रखना होगा। यह “भीड़” नहीं “तीर्थयात्री” हैं इसको भी समझना होगा, यदि सबको मेले के बाहर ही रोक दिया गया, व्यवस्था के नाम पर अनावश्यक परेशान किया जाता रहा तो यह कुम्भ हिन्दू समाज का रहेगा या प्रशासन का होकर रह जाएगा, इसका भी चिंतन आवश्यक है। प्रशासन को हर क्षण नए प्रयोगों से बचना होगा। प्रभु ने आपको इस पावन कार्य में लगाया है यह आप सबके लिए धन्यता का विषय है। आप के श्रम साधना से ही यह महाकुंभ दिव्य और भव्य बना है, उसे उसके मौलिक स्वरूप में सुसंपन्न कराना ही आपका धर्म है। रामजी आप को यश दें यही प्रार्थना है। अम्बरीश सिंह ने कहा है कि प्रशासन सतत सतर्क, कर्तव्यरत और विनम्र है।

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हमारे जैसे केवल और केवल हम ही हैं। अहोभाग्य हम हिन्दू हैं। हमारा “वाणी विवेक” महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाए रखेगा, आवश्यक नहीं है सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ लिखते ही रहें। सकारात्मक सोचें वही लिखें और बोलें, मौन रहने से काम चल सकता है तो मौन रहें, आरोप प्रत्यारोप से बचें महाकुंभ हमारा है व्यवस्था भी हमारी है उसे हम सब मिल कर बनाए रखेंगे यही हमारा संकल्प।

—————