जींद में झपटमारी के दो आरोपित गिरफ्तार

जींद में झपटमारी के दो आरोपित गिरफ्तार

जींद, 4 फ़रवरी (हि.स.)। लगभग एक माह पहले न्यू बस अड्डे के निकट महिला का बैग छीनने के दो आरोपितों को सिविल लाइन थाना पुलिस ने मंगलवार को काबू किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से मोबाइल फोन, वारदात में प्रयोग बाइक को बरामद किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान अंकित वासी हैबतपुर जींद व विजय वासी रेलवे कालोनी पानीपत के रूप में हुई है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि सैक्टर 13 निवासी सुखविंद्र ने गत छह जनवरी को पुलिस को दी शिकायत मे बताया था कि वह सैक्टर में अपने घर की तरफ जा रही थी। उसके मकान के निकट बाइक सवार तीन युवक बैठे हुए थे। जब वह मकान के निकट पहुंची तो युवकों ने पहले उसे धक्का देकर गिरा दिया। फिर उसका बैग छीन कर बाइक से फरार हो गए। जिसके बाद उसने शोर मचाते हुए युवकों का पीछा भी किया लेकिन काफी दूर निकल चुके थे।

बैग में दो हजार की नगदी, आईफोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज थे।

घटना की सूचना पाकर पुलिस ने संदिग्ध युवको को तलाशा भी लेकिन बाइक सवार युवको का कोई सुराग नही लगा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सुखविंद्र की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने जांच को आगे बढाया तो गांव हैबतपुर निवासी अंकित, रेलवे कालोनी पानीपत निवासी विजय का नाम सामने आया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

—————