बस्तर पुलिस ने दो सौ से अधिक लोगों को हेलमेट प्रदान कर किया सम्मानित
जगदलपुर, 3 फ़रवरी (हि.स.)। बस्तर पुलिस के द्वारा 36 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के दौरान आज सोमवार को यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करने कई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के पर्यवेक्षण में आज साेमवार काे गुड सेमेरिटन (सड़क दुर्घटना के घायलों को मदद करने वाले) कुल 111, उत्कृष्ट प्रतिभागी छात्र-छात्राएं जिन्होने यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये कुल 63 छात्र-छात्राओं, सड़क सुरक्षा मितान कुल 18, यातायात जागरूकता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 10 तथा सड़क पर चलते हुए हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले कुल 23 लोगों को इस तरह से कुल 225 लोगों को कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि बस्तर संभाग कमिश्नर डोमन सिंह, बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर बस्तर हरीश एस, पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा द्वारा निःशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया।
—————