रायपुर – नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव :  राजधानी में हुआ ईवीएम का रेंडमाईजेशन

रायपुर – नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव :  राजधानी में हुआ ईवीएम का रेंडमाईजेशन

रायपुर, 3 फरवरी (हि. स.)। नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव के परिपेक्ष्य में आज सोमवार को कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में सामान्य प्रेक्षक इफ्फत आरा की उपस्थिति में ईवीएम का रेंडमाईजेशन हुआ।

जिसमें सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत में कुल 240 वार्ड में कुल 1290 मतदान केन्द्र शामिल हैं। इस प्रकार यहां के मतदान केन्द्र में 2390 बैलेट यूनिट एवं 1290 कंट्रोल यूनिट उपयोग में लाए जाएंगें। साथ ही रिजर्व में 2140 बैलेट यूनिट और 610 कंट्रोल यूनिट रहेंगे।

नगर पालिक निगम रायपुर में 70 वार्ड में कुल 1095 मतदान केन्द्र हैं, यहां प्रति मतदान केन्द्र में 2 बैलेट यूनिट लगेगी। इस प्रकार यहां के मतदान केन्द्र में 2190 बैलेट यूनिट एवं 1095 कंट्रोल यूनिट उपयोग में लाए जाएंगें। साथ ही रिजर्व में 1260 बैलेट यूनिट और 225 कंट्रोल यूनिट रहेंगे।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे, डीआईओ पी.सी. वर्मा, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित संबंधित उपस्थित थे।