सपा विधायकों के साथ प्लासियो मॉल पहुंचे अखिलेश यादव

सपा विधायकों के साथ प्लासियो मॉल पहुंचे अखिलेश यादव

लखनऊ, 17 फरवरी(हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कैंसर इंस्टीट्यूट का निरीक्षण किया। अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कैंसर इंस्टीट्यूट में आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही मिलने की बात कही।

पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के विधायकों के साथ प्लासियो मॉल में भी गए। अखिलेश यादव ने अपने विधायकों को विधानसभा में उठाने के लिए तमाम मुद्दों पर चर्चा की। भतीजे अखिलेश यादव की तरह उनके चाचा शिवपाल यादव भी औचक निरीक्षण में अमूल प्लांट पहुंचे। वहां बनास डेयरी के अधिकारियों से दूध की गुणवत्ता, प्लांट की क्षमता और आपूर्ति पर चर्चा की।

अमूल प्लांट से निकलने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से बातचीत में महाकुम्भ के तमाम बिन्दुओं पर अपनी बातों को रखा। शिवपाल यादव ने कहा कि कल से शुरू हो रहे बजट सत्र में महाकुंभ का मुद्दा उठाएंगे। सरकार महाकुंभ की व्यवस्थाओं का बखान करेगी तो अव्यवस्थाओं को समाजवादी लोग उठाएंगे। महाकुंभ में धन का बहुत दुरुपयोग हुआ है।