परिवहन निरीक्षक से मारपीट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
जयपुर, 3 फ़रवरी (हि.स.)। विश्वकर्मा थाना इलाके में स्थित जयपुर-दिल्ली हाईवे पर गत दिनों दो दिन पहले परिवहन निरीक्षक (आरटीओ) से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने वीड़ियों के आधार पर तीन बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि तीनों बदमाशों ने परिवहन विभाग में डर पैदा करने के कारण परिवहन निरीक्षक से मारपीट की थी।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि परिवहन निरीक्षक से मारपीट करने के आरोप दौलतपुरा जयपुर निवासी राकेश कुमार शर्मा (32) , रायसर जिला जयपुर निवासी गोवर्धन लाल जाट (44) और चंदवाजी जिला जयपुर निवासी अजय कुमार मीणा (41) को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि एक फरवरी को सुबह एक ट्रक हादसे के बाद तीनों आरोपिताें ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर विश्वकर्मा थाना इलाके में परिवहन निरीक्षक बिजेंद्र कुमार से मारपीट की थी। तीनों आरोपिताें ने परिवहन निरीक्षक पर आरोप लगाया था कि उसकी लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है । जिसके बाद तीनों ने परिवहन निरीक्षक बिजेंद्र के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी थी। बीच-बचाव करने आए परिवहन स्टाफ के साथ भी तीनों बदमाशों ने हाथापाई की थी।
—————