आल इंडिया इंटर ग्रेप्लिंग प्रतियोगिता में छाए मुरादाबाद के खिलाड़ी, जीते स्वर्ण व रजत पदक

आल इंडिया इंटर ग्रेप्लिंग प्रतियोगिता में छाए मुरादाबाद के खिलाड़ी, जीते स्वर्ण व रजत पदक

मुरादाबाद, 06 मार्च (हि.स.)। आल इंडिया इंटर ग्रेप्लिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को गुरुवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम रामगंगा विहार में सम्मानित किया गया।

आल इंडिया इंटर ग्रेप्लिंग प्रतियोगिता एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर मेडल पाने वाले खिलाड़ी विशाखा रानी 70 किलोग्राम समीक्षा 66 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया व जिया कुमारी 58 किग्रा रजत पदक प्राप्त किया।

उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ संयुक्त सचिव डॉ अजय पाठक ने आज सोनकपुर स्टेडियम मुरादाबाद पहुंचने एवं क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय के लिपिक प्रदीप सक्सेना ने आज स्टेडियम में खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर स्वागत किया व मुरादाबाद का गौरव बढ़ाने के लिये बधाई दी। यह सभी खिलाड़ी कुश्ती कोच गोविन्द कुमार यादव के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

इस अवसर पर अंकित अग्रवाल लेखाकार, आसिफ सिद्दीकी बैडमिन्टन कोच, यश शुक्ला क्रिकेट कोच, धीरज खो-खो कोच एवं स्टेडियम का समस्त प्रशिक्षक-स्टाफ उपस्थित रहा।