यूपी में 15 आईपीएस अधिकारियाें का तबादला, सात जिलाें के कप्तान बदले
लखनऊ, 23 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात 15 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। इनमें सात जिलों के पुलिस कप्तान और दो पुलिस उप महानिरीक्षक शामिल हैं।
तबादलों के क्रम में आलोक प्रियदर्शी को अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था कमिश्नरेट गाजियाबाद की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वह फतेहगढ़ का प्रभार संभाल रहे थे। अभिषेक यादव को पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज के पद से हटाकर पीलीभीत का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। उनकी जगह प्रशांत वर्मा को पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज का प्रभार मिला है।
पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक रहे अविनाश पांडेय को सेनानायक प्रथम बटालियन एसएसएफ लखनऊ भेजा गया है। आरती सिंह को पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ बनाया गया है। इससे पहले वह पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थीं। पुलिस मुख्यालय में तैनात रोहित मिश्रा को पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के पद पर नई तैनाती मिली है। झांसी में तैनात पुलिस उप महानिरीक्षक/एसएसपी सुधा सिंह को पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है।
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात प्रभात प्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक महोबा बनाया गया है। पूजा यादव को सेनानायक 45वीं बटालियन पीएसी अलीगढ़, बीबीजीटीएस मूर्ति एसपी कानपुर देहात काे झांसी जिले का एसएसपी बनाया गया है। अरविंद मिश्रा को कानपुर देहात का पुलिस कप्तान बनाया गया है। सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा को एसपी एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ बनाया है।
इनके अलावा अमित कुमार द्वितीय को सेनानायक 24वीं बटालियन पीएसी मुरादाबाद की जिम्मेदारी दी गई है। बांदा से एसपी रहे अंकुर अग्रवाल सीतापुर के नए एसपी बने हैं। वहीं पलाश बंसल को बांदा का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। ——————–