उत्पाद रैटिंग के जाल में फंसा युवक : 25 लाख गवां बैठा
जोधपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। शहर के बावड़ी बेरा मगरा पूंजला क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के शातिरों ने उत्पादों की रैटिंग पाइंट के नाम पर टॉस्क देकर 25 लाख की ठगी कर डाली। टॉस्क पूरे के बावजूद उसके खाते में रूपए नहीं आए। बाद में दोस्तों से पता लगा कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। पीडि़त ने अब माता का थान पुलिस थाने में इस बाबत रिपोर्ट दी है। मामले में बावड़ी बेरा मगरापंूजला निवासी अवधेश सांखला पुत्र दिनेश सांखला ने रिपोर्ट दी है।
रिपोर्ट में उसने बताया कि 14 मार्च को उसके वाटसएप पर एक मैसेज आया जिसमे बताया कि हम फिल्पकार्ट के साथ ऑनलाइन व्यापारियों के उत्पाद की रैटिंग सुधारने के लिए कार्य करते है। जिस पर मैंने उसके द्वारा भेजा गया मैसेज और दिये गये प्रलोभन में आकर लिंक पर क्लिक कर मांगी गयी जानकारी साझा कर दी।
इसके बाद उनके द्वारा मुझे अलग-अलग वाटसएप नंबर के द्वारा मुझे टास्क दिये गये, जिस पर मैने रूपये 1000 लगाए जिसके बदले में मुझे रूपये 1200 दिए गए। दूसरा टास्क 3000 का दिया गया जिसके बदले में मुझे कुछ भी नहीं दिया गया। तब मेरे द्वारा उनको कहा गया कि मेरे 3000 के बदले 3600 रूपये आए नहीं, तब उन्होंने कहा कि आप 6000 और जमा कराओं उसके साथ आपका पेमेन्ट विड्राल होगा। तब मैंने 6000 और जमा करवाए। उसके बाद उनके द्वारा बार-बार रूपए जमा कराने को कहा गया और मेरे को एक लिंक और भेजा जो ऐविएटर वेबसाइट का था जिस पर आईडी पासवर्ड बनाएं गए और जो भी पैमेन्ट लगवाते गए उसका कुछ और पेमेन्ट जोडक़र फेक पेमेन्ट दिखाया जाता रहा कि आपका विड्राल राशि इतनी हो गयी है लेकिन आप द्वारा हमें बिना पूछे रूपये विड्राल करने की कोशिश की है जिसकी वजह से राशि विड्राल नहीं हो रही है जो बहुत ही जल्दी हो जायेगी।
आप और रूपये लगाए आपका जितना पेमेन्ट होगा सब आप विड्राल कर पाओगे। जिस पर मेरे द्वारा एनसीसीआरपी साईबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवायी थी। इस प्रकार 14 मार्च 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक उनके दबाव में रहकर मेरे द्वारा ऐविएटर बेबपोर्टल पर लगातार लगभग 25 लाख से ज्यादा रूपए लगा दिए गए। जो लगातार कोशिश करने के बाद भी विड्रोल नहीं हो रहे थे। दोस्तों से पता लगा कि फ्रॉड किया गया है।