फतेहाबाद : नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद : नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद, 17 अप्रैल (हि.स.)। दो भाइयों को नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए थाना शहर टोहाना पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान राजेश पुत्र प्रकाश निवासी पिपलथा जिला जींद के रूप में हुई है। थाना शहर टोहाना पुलिस ने इस बारे में 19 अगस्त 2024 को गांव डांगरा निवासी सुनीता देवी की शिकायत पर धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात राजेश के साथ हुई। राजेश टोहाना में नंदी गौशाला के पास किराये के मकान में रहता था। राजेश ने उससे कहा कि उसकी सरकारी अधिकारियों व हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में जान-पहचान है और वह उसके लडक़ों को सरकारी नौकरी लगवा सकता है। उसने एक नौकरी के लिए 5 लाख रुपये मांगे और उसके एक लडक़े को फौज में व दूसरे को रेलवे में टीटी लगवाने की बात कही। इसके बाद आरोपी उसके दोनों लडक़ों रविन्द्र व अनुराग के कागजात ले गया और उन्होंने उसे 5 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपी ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया और टालमटोल करता रहा। बाद में राजेश ने कुछ दिनों में दोनों लडक़ों का ज्वाइनिंग लेटर आने की बात कही। महिला ने कहा कि बाद में उसे पता चला कि आरोपी नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों के साथ फ्रॉड कर चुका है। जब उन्होंने राजेश से अपने पैसे वापस मांगे तो वह अपने मकान से भी फरार हो गया और उसके परिवाार को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में थाना शहर टोहाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।