अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी ने किया 24वीं वाहिनी पीएससी का निरीक्षण

अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी ने किया 24वीं वाहिनी पीएससी का निरीक्षण

मुरादाबाद, 17 अप्रैल (हि.स.)। अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी सुजीत पांडेय ने गुरुवार को को 24वीं वाहिनी पीएसी की बैरक, परिवहन शाखा, चिकित्सालय सहित अन्य संसाधनों का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ राहत दल के सदस्यों के बारे में भी जानकारी ली।

अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी सुजीत पांडेय ने आज दोपहर में 24वीं वाहिनी पीएसी का निरीक्षण किया। उन्होंने वाहिनी के गेट नंबर एक के नवीनीकरण का उद्घाटन किया। एडीजी पीएसी ने वाहिनी के आदर्श बैरक, आदर्श मैस, सीपीसी, जिम्नेजियम, जलपान कैंटीन, संयुक्त वाहिनी चिकित्सालय, परिवहन शाखा, आरटीसी परिसर, बैरक, बाढ़ राहत दल, प्रशासनिक भवन का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी पीएसी शालिनी, सेनानायक डॉ. अनूप सिंह, सहायक सेनानायक मो. परवेज आलम आदि रहे।