पहलगाम हमले के बाद सक्रिय हुई नैनीताल पुलिस

पहलगाम हमले के बाद सक्रिय हुई नैनीताल पुलिस

नैनीताल, 23 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल में हुए आतंकी हमले के बाद नैनीताल जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में मंगलवार रात्रि से ही जनपद में बम निष्क्रियकरण दल एवं डॉग स्क्वाड के साथ सघन जांच अभियान चलाया गया।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी ने समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं पर्यटन स्थलों पर सघनता से निगरानी व जांच अभियान चलाएं। इसके अनुपालन में रविवार को हल्द्वानी व नैनीताल नगर में रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, कैंचीधाम तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड की सहायता से संदिग्ध वस्तुओं व व्यक्तियों की गहन जांच की गई। पुलिस ने कहा है कि जनसहयोग से ही सुरक्षा को प्रभावी बनाया जा सकता है।

वहीं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए नृशंस हत्याकांड को अमानवीय, क्रूर व कायराना कृत्य बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणेश बिष्ट, नगर अध्यक्ष नैनीताल शाकिर अली, सज्जन साह, इंदर नेगी, पान सिंह सिजवाली, मनमोहन कनवाल, मुकेश जोशी ‘मंटू’ सहित अनेक आंदोलनकारी उपस्थित रहे। सभी ने दोहराया कि देश की एकता, अखंडता और शांति के लिए किसी भी प्रकार के बलिदान से पीछे नहीं हटेंगे।