एक शाम अधिवक्ताओं के नाम, उत्पल बापी व मोनाली ने बांधा समा

एक शाम अधिवक्ताओं के नाम, उत्पल बापी व मोनाली ने बांधा समा

प्रयागराज,15 अप्रैल(हि.स.)। एक शाम अधिवक्ताओं के नाम में मुम्बई के मशहूर कलाकार उत्पल बापी एवं मोनाली चक्रवर्ती ने सोमवार की रात होली व ईद मिलन कार्यक्रम में श्रोताओं का संगीत प्रस्तुत करके मनमोह लिया। उनकी गीतों की प्रस्तुति से श्रोत्रा मंत्रमुग्ध हो गए।

प्रयागराज के भगवतपुर गोल्डन सिटी में पंकज यादव और अधिवक्ता तफवीज अहमद ने एक शाम अधिवक्तओं के नाम से होली व ईद मिलन कार्यक्रम सोमवार की रात आयोजित किया। जिसमें शहर के जाने माने अधिवक्ता और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। मुम्बई के प्रसिद्ध कलाकार उत्पल बापी एवं मोनाली च​क्रवर्ती ने विभिन्न गीतों के माध्यम से समा बांधा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नेता अजीत यादव, हाईकोर्ट के अधिवक्ता एवं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमि​त सदस्य मृत्युजंय तिवारी, इस्लाम अहमद, कौशाम्बी एवं प्रयागराज के कई पत्रकार शामिल हुए।

—————