सोनीपत में शराब ठेके पर हथियारबंद लुटेरों का हमला, नकदी व मोबाइल लूटा

सोनीपत में शराब ठेके पर हथियारबंद लुटेरों का हमला, नकदी व मोबाइल लूटा

सोनीपत, 24 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत के राठधाना क्षेत्र में स्थित शराब ठेके पर बुधवार

की रात दो अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सेल्समैन को

पीटते हुए बदमाशों ने करीब एक लाख पच्चीस हजार रुपये की नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया।

वारदात के दौरान उन्होंने दुकान के अंदर गोली भी चलाई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

और जांच शुरू कर दी। ठेके पर काम करने वाले राजपुर निवासी जितेंद्र ने सेक्टर-27 थाने

में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह और उसका साथी सुरजीत सिंह, जो उत्तर प्रदेश

का निवासी है, दुकान पर काम कर रहे थे। उसी दौरान सफेद रंग की एक कार वहां आकर रुकी,

जिसमें से दो युवक उतरे।

जैसे ही युवक दुकान के अंदर पहुंचे तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू

कर दी और दोनों कर्मचारियों के साथ मारपीट की। एक बदमाश के हाथ में सफेद रंग की पिस्तौल

थी, जिससे उसने दुकान के भीतर फायरिंग कर दी। गोली बोतलों की रैक में जा लगी, जिससे

सेल्समैन घबरा गए। बदमाश ठेके के गल्ले से बिक्री की पूरी राशि निकाल ले गए और सुरजीत

का मोबाइल भी लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक कार में बैठकर मेरठ

की दिशा में फरार हो गए। पीड़ित कर्मचारी गाड़ी का नंबर नोट नहीं कर पाए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के इलाकों में लगे निगरानी कैमरों

की जांच शुरू कर दी है। साथ ही फोरेंसिक टीम द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर

आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

—————