अटल पंचायत डिजीटल सुविधा केंद्र खुल जाने से ग्रामीण महिलाओं में भारी उत्साह

अटल पंचायत डिजीटल सुविधा केंद्र खुल जाने से ग्रामीण महिलाओं में भारी उत्साह

अपना पैसा निकालने अब बैंक में नहीं लगाना पड़ेगा कतार

धमतरी।, 24 अप्रैल (हि.स.)।ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजीटल सुविधा केंद्र खुल जाने से ग्रामीण महिलाओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है। आज इन केंद्रों की शुरूआत के दिन ही ग्राम पंचायत अछोटा में करीब 40 स्थानीय महिलाओं ने शासन की महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली राशि का आहरण किया। अपनी ग्राम पंचायत में आसानी से अपने बैंक खाते से पैसा निकालने की खुशी चेतना देवांगन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ भी साझा की।

शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने वीडियाे कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चेतना देवांगन से बातचीत की। उन्होंने इन सुविधा केन्द्रों के ग्राम पंचायतों में शुरू होने पर सभी उपस्थित महिलाओं और लोगों को बधाई दी। मुख्यमंत्री के पूछने पर चेतना देवांगन ने खुशी-खुशी बताया कि आज ही केन्द्र शुरू हुआ है और उन्होंने महतारी वंदन योजना की दो महीने की राशि दो हजार रुपये निकाले हैं। श्रीमती देवांगन ने बताया कि अब उन्हें धमतरी भी नहीं जाना पड़ेगा और बैंक में लंबी लाईन में भी नहीं लगना पड़ेगा। चेतना ने बताया कि धूप, बरसात या कड़ाके की ठंड में गांव से सात से आठ किलोमीटर दूर धमतरी के बैंक तक जाने में भारी असुविधा होती है। उस पर अपने ही पैसे निकालने के लिए बैंक की लंबी लाईन में भी लगना पड़ता है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने अब हम महिलाओं की इस समस्या का भी समाधान कर दिया है। अब पंचायत में ही डिजिटल सुविधा केंद्र खुल जाने से हमें धमतरी तक नहीं जाना पड़ेगा और न ही बैंक में लाईन में लगना पड़ेगा।

रुपये निकालने अब नहीं देनी पड़ेगी राशि: इसी तरह एक अन्य महिला रूखमणी ने भी बताया कि अपने गांव से धमतरी तक जाने में बस- टैक्सी में 20-25 रुपये तक खर्च हो जाते हैं। बड़ौदा बैंक के अलावा किसी दूसरे बैंक के कियोस्क सेंटर से आधार कार्ड से पैसे निकालने में भी 20 रुपये शुल्क देना पड़ता है। रूखमणी ने बताया कि अब यह दोनों खर्चे बच जाएंगे। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में ही बच्चों और जरूरतमंदों के जाति, आय, निवास जैसे प्रमाण पत्र भी आसानी से बन सकेंगे।