एथर एनर्जी का आईपीओ 28 को लॉन्च होगा, 6 मई को बीएसई और एनएसई पर होगी लिस्टिंग
नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.)। देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियों में से एक एथर एनर्जी 28 अप्रैल को अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है। यह आईपीओ 28 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा, जबकि एंकर इन्वेस्टर्स के लिए इसकी ओपनिंग 25 अप्रैल को होगी। आईपीओ के तहत 304 से 321 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। आईपीओ क्लोज होने के बाद 2 मई को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा और 6 मई को बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग होगी। मौजूदा वित्त वर्ष में एथर एनर्जी के आईपीओ के रूप में मेनबोर्ड सेगमेंट में पहले आईपीओ की लॉन्चिंग होने वाली है।
एथर एनर्जी अपने आईपीओ के जरिए बाजार से पहले 3,100 करोड़ रुपये इकट्ठा करना चाहती थी। इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी से भी कंपनी को हरी झंडी मिल गई थी। हालांकि, अब कंपनी ने अपने आईपीओ का साइज घटा कर 2,626 करोड़ रुपये कर दिया है। माना जा रहा है कि घरेलू शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के कारण कंपनी ने अपने आईपीओ के साइज को कम करने का फैसला लिया है। कंपनी के आईपीओ में 1.10 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए भी बेचे जाएंगे। इसके जरिए कंपनी के प्रमोटर तरुण संजय और स्वप्निल समेत कुछ कॉरपोरेट संस्थागत निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। एथेर एनर्जी में फिलहाल 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी हीरो मोटोकॉर्प के पास भी है, जिसने स्पष्ट किया है कि आईपीओ में वो अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेगी।
आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल महाराष्ट्र में नई फैक्ट्री लगाने, रिसर्च एंड डेवलपमेंट के काम को तेज करने, पुराने कर्ज को अदा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा। एथर एनर्जी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, बैट्री पैक और इससे संबंधित सॉफ्टवेयर सिस्टम का निर्माण और असेंबलिंग का काम करती है। आईपीओ की लांचिंग के साथ ही एथेर एनर्जी स्टॉक मार्केट में अपना कारोबार शुरू करने वाली देश की दूसरी इलेक्ट्रिक टू व्हीकल कंपनी बन जाएगी। ओला इलेक्ट्रिक स्टॉक मार्केट में कारोबार शुरू करने वाली देश की पहली इलेक्ट्रिक टू व्हीकल कंपनी है।
—————