लता मंगेशकर चौक नयाघाट परअनियंत्रित डंपर ने कई वाहनों को मारी टक्कर, एक की मौत
अयोध्या, 9 अप्रैल (हि.स.)। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात लता मंगेशकर चौक नयाघाट पर पुलिस चौकी के पास पुराने पुल की तरफ से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने कई बैरियर तोड़ते हुए कई वाहनों को टक्कर मारी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल श्री राम अस्पताल भर्ती कराया गया। मौके पर आईजी प्रवीण कुमार, एस एस पी राज करण नैय्यर सहित पुलिस अधिकारियों ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली। डंपर ने नियंत्रण खोते हुए पहले नयाघाट के पुलिस बैरियर को टक्कर मारी, फिर राम की पैडी की तरफ बिजली के पोल को तोड़ते हुए फुटपाथ पर चढ़ गया। श्रीराम अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (ईएमओ) डॉ. मनीष शाक्य ने बताया कि पांच को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें यहां से राजर्षी दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर किया गया है। एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक को मामूली चोटें आई हैं, जिनका यहां इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने दो जेसीबी मशीनों से डंपर को हटा कर रास्ता खाली करा दिया है।