बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगे खालसा और श्याम लाल कॉलेज

बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगे खालसा और श्याम लाल कॉलेज

– महिला हॉकी और बास्केटबॉल में भी तय हुए फाइनलिस्ट, टूर्नामेंट की क्लोज़िंग सेरेमनी में होंगे कई दिग्गज

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज की मेजबानी में चल रहे पीएसपीबी चौथे बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट में अब मुकाबले रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुके हैं। पुरुष हॉकी वर्ग के दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद अब फाइनल में मेज़बान खालसा कॉलेज और श्याम लाल कॉलेज आमने-सामने होंगे। महिला हॉकी और बास्केटबॉल के फाइनलिस्ट भी तय हो चुके हैं।

पुरुष हॉकी के पहले सेमीफाइनल में एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने खालसा कॉलेज एलुमनी को 3-1 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। खालसा की ओर से तनुज ने 2 गोल किए, जबकि एक गोल हर्ष तेवतिया के नाम रहा। एलुमनी के लिए विक्की ने एकमात्र गोल किया। शानदार प्रदर्शन के लिए तनुज को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

दूसरे सेमीफाइनल में श्याम लाल कॉलेज ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज को 6-1 से रौंद दिया। नवीन ने 2 गोल दागे जबकि आशीष, प्रियांशु, यश और आशीष सहरावत ने एक-एक गोल करके टीम को शानदार जीत दिलाई। शुभम ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट के लिए एकमात्र गोल किया। नवीन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से नवाजा गया।

महिला हॉकी फाइनल में भिड़ेंगी इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट और डीयू एलुमिनी

महिला वर्ग के फाइनल में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज का मुकाबला दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमिनी से होगा। टूर्नामेंट के इस अहम मुकाबले को लेकर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

बास्केटबॉल में भी तय हुए फाइनलिस्ट

महिला बास्केटबॉल के पहले सेमीफाइनल में रामजस कॉलेज ने गार्गी कॉलेज को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में लेडी श्रीराम कॉलेज ने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को 68-49 से हराया। इस मैच में पलक को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

पुरुष बास्केटबॉल वर्ग में एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने हंसराज कॉलेज को 64-56 से मात दी। श्रेय शर्मा को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में किरोड़ी मल कॉलेज ने खालसा कॉलेज एलुमनी को 73-56 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के हीरो दक्ष चौधरी रहे।

क्लोज़िंग सेरेमनी में शामिल होंगे कई दिग्गज

टूर्नामेंट की समापन समारोह और पुरस्कार वितरण के दौरान कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी। इस अवसर पर हॉकी इंडिया की डायरेक्टर मिस रणजीत गिल, इंडियन हॉकी खिलाड़ी हरजीत सिंह, दिल्ली बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रेज़िडेंट मुकेश कालिया, हॉकी इंडिया के मैनेजर कोऑर्डिनेशन भूपिंदर सिंह और पीएसपीबी के ज्वाइंट सेक्रेटरी गौतम वढेरा उपस्थित होंगे।

—————