2015 बैच के तेजतर्रार आईपीएस बीबीजीटीएस मूर्ति झांसी के नवागंतुक पुलिस कप्तान

2015 बैच के तेजतर्रार आईपीएस बीबीजीटीएस मूर्ति झांसी के नवागंतुक पुलिस कप्तान

बुन्देलखण्ड के झांसी,महोबा व बांदा समेत प्रदेश में 15 आईपीएस स्थानांतरित

झांसी, 23 अप्रैल (हि.स.)। सोमवार देर रात झांसी समेत प्रदेश के 11 जिलाधिकारियों के स्थानांतरण के बाद मंगलवार देर रात प्रदेश के 15 आईपीएस अधिकारियों के भी स्थानांतरण कर दिए गए हैं। बुन्देलखण्ड के झांसी महोबा व बांदा समेत 7 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। आईपीएस बीबीजीटीएस मूर्ति झांसी के नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। वहीं, झांसी एसएसपी रहते हुए प्रोन्नत होकर डीआईजी बनी सुधा सिंह को रेलवे डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई है। वह करीब 19 महीने तक झांसी एसएसपी रहीं।

नवागंतुक पुलिस कप्तान झांसी 40 साल के बीबीजीटीएस मूर्ति मूलरूप से हैदराबाद के रहने वाले हैं। वे 2015 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उनकी गिनती तेजतर्रार व ईमानदार छवि के अधिकारियों में होती है। उनकी पहली पोस्टिंग गाजियाबाद में थी। इस दौरान हिंदी में उनकी पकड़ कमजोर थी। जिसके चलते कई बार दिक्कत भी होती थी। कानपुर में पोस्टिंग मिलने के बाद बीबीजीटीएस मूर्ति ने अपनी हिंदी भाषा को मजबूत किया है।

इसके अलावा बुन्देलखण्ड के महोबा पुलिस अधीक्षक पताश बसंत को मंडल के बांदा जिले का कार्यभार सौंपा गया है। जबकि लखनऊ पुलिस उपायुक्त रहे प्रबल प्रताप सिंह को महोबा पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

—————