नेशनल हेराल्ड को लेकर रणधीर शर्मा का कांग्रेस पर हमला, गुमराह करने के आरोप
शिमला, 19 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान की प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के मीडिया सेनापति ने नेशनल हेराल्ड अखबार की एक प्रतिलिपि छपवाकर जनता को भ्रमित करने का नया प्रयास किया है।
रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने आज तक नेशनल हेराल्ड अखबार की कोई प्रति देखी तक नहीं है, ऐसे में कांग्रेस द्वारा उसकी एक प्रतिलिपि दिखाकर प्रचार करना हास्यास्पद और छलपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यदि हिमाचल कांग्रेस के नेताओं से चंदा ही मिल पा रहा है, तो फिर सरकारी विज्ञापनों के माध्यम से पार्टी की झोली भरना जनता के पैसे का दुरुपयोग है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विज्ञापन वही अखबार या मैगजीन पाने चाहिए जो जनता के बीच पहुंचती हों और जिन्हें लोग पढ़ते हों, न कि ऐसे अखबार जिन्हें कोई जानता ही नहीं। रणधीर ने दावा किया कि जिन पंजीकृत पत्रिकाओं का जिक्र कांग्रेस ने किया, उनकी लाखों प्रतियां हिमाचल के घर-घर जाती हैं और उनका प्रभाव भी है।
भाजपा प्रवक्ता ने नेशनल हेराल्ड को गांधी परिवार का “राजपत्र” करार देते हुए आरोप लगाया कि यह कोई स्वतंत्र संस्था नहीं, बल्कि सिर्फ एक परिवार द्वारा संचालित अखबार है। उन्होंने कहा कि इस अखबार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच भी चल रही है और यह भूमि घोटालों में भी शामिल रहा है, जबकि अन्य पत्रिकाओं पर ऐसा कोई आरोप नहीं है।
रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘यंग इंडिया’ नाम की कंपनी बनाकर कांग्रेस नेताओं ने नेशनल हेराल्ड के कर्ज को माफ करने का नाटक रचा, जिसमें 76 प्रतिशत हिस्सेदारी केवल एक ही परिवार के दो नेताओं को दे दी गई। उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस पार्टी अगर वाकई किसी संस्थान की मदद करना चाहती थी, तो ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (एजेएल) का कर्ज माफ क्यों नहीं किया गया?
उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी जनता को गुमराह कर रही है और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करते हुए एक परिवार विशेष के हितों की रक्षा करने में जुटी है।
—————