अंतर रेलवे चैम्पियनशिप विजेता महिला क्रिकेट टीम ने महाप्रबंधक से की मुलाकात

अंतर रेलवे चैम्पियनशिप विजेता महिला क्रिकेट टीम ने महाप्रबंधक से की मुलाकात

प्रयागराज, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिले के रेलगांव स्टेडियम में उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में 14 से 20 अप्रैल तक 34वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता बन ज़ोन को गौरवान्वित किया। विजेता महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को महाप्रबंधक से मुलाकात की।

उत्तर मध्य रेलवे की कोच और खिलाड़ियों ने महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेंद्र चंद्र जोशी से उनके कार्यालय में जाकर उनको उपलब्धियों से अवगत कराया। महाप्रबंधक ने खिलाड़ियों से प्रत्येक के विषय में जानकारी ली और उनको हासिल की गई शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। महाप्रबंधक ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे उत्तर मध्य रेलवे और राष्ट्र के लिए इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करेंगे।

वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे की क्रिकेट टीम ने अंतर रेलवे प्रतियोगिता में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। वर्ष 2003 में स्थापना से अब तक वर्ष 2024 में ही उपविजेता रही थी। इस टीम की मुख्य कोच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रही हेमलता काला और सहायक कोच नीतू डेविड थीं। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज उत्तर मध्य रेलवे की एकता बिष्ट, सर्वेश्रेष्ठ बल्लेबाज आरुषि गोयल और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी आरुषि गोयल ही चयनित हुईं थी।

इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष एस पी द्विवेदी, महासचिव सर्वेश चंद द्विवेदी, सचिव अजय सिंह, उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के संयुक्त सचिव डॉ. अमित मालवीय उपस्थित रहे।

—————