पुरानी देनदारी चुका कर विकास के पैमानों पर आगे बढ़ रहा मप्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल, 3 अप्रैल (हि.स.) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार कुशल वित्तीय प्रबंधन के आधार पर अपनी पुरानी देनदारी चुका कर नई दृष्टि से विकास के पैमानों पर आगे बढ़ रही है। देश में मध्य प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसने अपनी 7-8 साल पहले की सारी देनदारी चुकाने का कार्य किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को जारी संदेश में कहा कि हमारी सरकार ने एमएसएमई और हैवी इंडस्ट्रीज सहित सभी प्रकार की इकाइयों को गत एक वर्ष में लगभग 5 हजार 225 करोड़ की राशि देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नवीन पहलों के माध्यम से उद्योगों के लिए निरंतर सकारात्मक वातावरण बना रही है। राज्य सरकार विकास के लिए प्रदेश से जुड़ने वाले उद्योगों से किये गये अपने सभी संकल्पों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।