मुख्यमंत्री ने काशीपुर में एआरटीओ भवन का किया लोकार्पण, जयतपुर-धनौरी मार्ग की घोषणा

मुख्यमंत्री ने काशीपुर में एआरटीओ भवन का किया लोकार्पण, जयतपुर-धनौरी मार्ग की घोषणा

देहरादून, 23 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर परिवहन विभाग के नव निर्मित सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय भवन वं ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने हरिद्वार व ऋषिकेश में परिवहन विभाग की नव निर्मित परिसंपत्तियों का भी लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने आज उत्तराखण्ड कृषि विपणन बोर्ड द्वारा 817.68 लाख की लागत से बनाये गए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय काशीपुर के नवनिर्मित भवन व ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के साथ ही ही उन्होंने ऋषिकेश में 233.86 लाख की लागत से बनाये गए सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय के ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक व 75.98 लाख की लागत से बने सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय हरिद्वार के ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 1013.95 लाख की धनराशि से जयतपुर-धनौरी मार्ग के निर्माण की घोषणा की।

काशीपुर में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री कहा कि भवन का लोकार्पण होने से जहां एक ओर परिवहन विभाग से जुड़े कार्यों को तेज गति से पूरा किया जा सकेगा, वहीं आम जनमानस को पारदर्शी एवं तकनीकी रूप से सक्षम सेवाएँ भी मिलेंगी। साथ ही 7 करोड़ रूपए से अधिक की लागत से काशीपुर, हरिद्वार एवं ऋषिकेश में बनाए गए ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का शुभारंभ होने से न केवल ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट में पारदर्शिता आएगी बल्कि सड़क सुरक्षा में भी सुधार सुनिश्चित होगा। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री श्री धामी ने सीएसआर के माध्यम से काशीपुर के वार्डों हेतु वाटर कूलर और निःशुल्क एम्बुलेंस का फ्लैग ऑफ भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देशभर में जहां एक ओर रोड कनेक्टिविटी को निरंतर सुदृढ़ किया जा रहा है। वहीं वर्ष 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को आधा करने के लक्ष्य पर भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देहरादून में राज्य सरकार, आई.डी.टी.आर. और माइकोसाफ्ट कम्पनी के संयुक्त तत्वाधान में मोबाईल आधारित एक सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस परीक्षा मानवीय हस्तक्षेप के बिना ली जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को राज्य के अन्य जनपदों में भी लागू करने के लक्ष्य के साथ प्रदेश में 11 स्थानों पर आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, वाहन चालकों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान कराने के लिये देहरादून की भांति हल्द्वानी में भी एक वृहद चालक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जा रही है। इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी, सांसद अजय भट्ट, अपर सचिव परिवहन रीना जोशी आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व कश्मीर में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई।