चौकीदारी बचाने के लिए किया धरना प्रदर्शन

चौकीदारी बचाने के लिए किया धरना प्रदर्शन

पलामू, 15 अप्रैल (हि.स.)।झारखंड में चौकीदारी व्यवस्था बचाने के लिए झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत शाखा पलामू जिला कमिटी के तत्वावधान में छह सूत्री मांगों को लेकर पलामू समाहरणालय के सामने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया गया। अध्यक्षता पलामू जिला अध्यक्ष सुरेश राम ने की, जबकि संचालन कोषाध्यक्ष जयराम पासवान ने किया। छह सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया।

मांगों में सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान कराने, एक जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में सेवानिवृत चौकीदार और दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करने, सेवा विमुक्त और एवजी चौकीदारों को न्याय दिलाने के लिए तत्काल अध्यादेश जारी करने, झारखंड ग्राम चौकीदार (संशोधन) विधेयक-2025 पारित कराने सहित अन्य शामिल है।

धरना प्रदर्शन में मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान कराने और एक जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में सेवानिवृत चौकीदार दफादार घटवार दिगवार सरदारों के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करने के लिए भारतीय संविधान के अनुच्छेद-16 (4) की भावना के आलोक में तत्काल अध्यादेश जारी किया जाए।

सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करते हुए कहा कि झारखंड में चौकीदारी व्यवस्था बचाने के लिए जिन -जिन जिलों में चौकीदारों के रिक्त पदों पर विज्ञापन निकालकर अवैध नियुक्ति की गई है, उसे तत्काल रद्द की जाये। इसकी जांच झारखंड विधान सभा की समिति से हाे और चौकीदारों के रिक्त पदों पर अवैध नियुक्ति करने वाले पलामू उपायुक्त सहित अन्य जिलों के उपायुक्तों पर विभागीय कार्रवाई की जाये।

जिलाध्यक्ष सुरेश राम ने कहा कि पांच माह से हुसैनाबाद अंचल के चौकीदारों का वेतन भुगतान नहीं होने से चौकीदार राजदेव दुसाध का इलाज के अभाव में माैत हाे गयी।

धरना प्रदर्शन में रमेश पासवान, सुरेश पासवान, छठू राम, विनय कुमार, दिनेश राम, भोला पासवान, दिलीप पासवान, पंकज पासवान, राजेन्द्र राम, उर्मिला देवी, अनिल कुमार चंद्रवंशी सहित अन्य शामिल थे।

—————