स्वच्छता सिर्फ एक आदत नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी : कृष्ण बेदी
फतेहाबाद, 13 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने रविवार को फतेहाबाद के लाल बत्ती चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने पार्क में साफ सफाई भी की। इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाएं और समाज को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में योगदान दें। कैबिनेट मंत्री ने नागरिकों से स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में एकता का संदेश दिया गया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री प्रदेश वासियों को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे और विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन कर उन्हें जनता को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक दुड़ाराम, जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, जिला उपाध्यक्ष जगदीश राय शर्मा, जिला महामंत्री अशोक जाखड़, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, विजय जागड़ा, विक्की मराठी, कंवल चौधरी, मनजीत गोस्वामी, जगदीश नायक, सुल्तान नायक, रमेश, परमजीत बेनीवाल सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।