कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाैड़ी में किया प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाैड़ी में किया प्रदर्शन

पौड़ी गढ़वाल, 13 अप्रैल (हि.स.)। बिजली, घरेलू गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस ने रविवार को शहर में प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंकते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में बिजली के दामों में हर साल बढ़ोत्तरी की जा रही है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि घरेलू गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है, केंद्र सरकार इनके दामों में लगाम लगाने में नाकाम साबित हो गई है। कहा कि महंगाई को कम करने का दावा करने वाली केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में साबित हो चुकी है। कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि जल्द ही महंगाई पर लगाम नहीं लगाए जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस के नगराध्यक्ष भरत सिंह रावत, योगेंद्र सिंह, गणेश सिंह आदि शामिल थे।