धनंजय सिंह खींवसर निर्विरोध चुने गए जोधपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष
जाेधपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के पुत्र धनंजय सिंह खींवसर को जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। चुनाव बुधवार को सर्वसम्मति से संपन्न हुआ, जिसमें चुनाव अधिकारी रमेशमल मेहता, राजस्थान क्रिकेट संघ के पर्यवेक्षक धर्मवीर सिंह शेखावत, जिला खेल अधिकारी और राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से पर्यवेक्षक भारतलाल गुर्जर मौजूद रहे।
धनंजय सिंह पूर्व में नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके जोधपुर डीसीए के अध्यक्ष पद पर काबिज होने को राजस्थान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के भावी अध्यक्ष पद की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद धनंजय सिंह ने कहा कि खींवसर और जोधपुर दोनों ही मारवाड़ का हिस्सा हैं। लोहावट और जोधपुर वर्षों से मेरी कर्मभूमि रहे हैं। उम्मेद हेरिटेज में हमारा निवास भी दो-ढाई दशक पुराना है, इसलिए कोई मुझे बाहरी नहीं कह सकता।
नए कार्यकारिणी में त्रिभुवन सिंह भाटी (भाजपा देहात जिलाध्यक्ष), वरुण धनाडिया (पूर्व अध्यक्ष), राजूसिंह राजपुरोहित, निरंजन सिंह राठौड़ और मोईन खान उपाध्यक्ष, अरिष्ट सिंघवी सचिव तथा भूपेंद्र सिंह भाटी कोषाध्यक्ष चुने गए हैं।
—————