विहिप-बजरंग दल ने किया धरना प्रदर्शन
खूंटी, 19 अप्रैल (हि.स.)। वक्फ कानून के विरोध की आड़ में बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हुई हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकताओं ने शनिवार को खूंटी समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। विहिप के जिलाध्यक्ष विनोद जायसवाल की अगुवाई में आयोजित धरना-प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपायुक्त लोकेश मिश्रा को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल को जिस प्रकार हिंसा की आग में जलाया जा रहा है, हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी तत्वों को निर्बाध रूप से अपने षडयंत्रों को क्रियान्वित करने की खुली छूट दी जा रही है। उससे स्पष्ट लगता है कि बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है। मुसलमानों की भीड़ द्वारा वक्फ कानून के विरोध के नाम पर किया गया हिंसक प्रदर्शन कानून बनाने वाली सरकार के विरोध में नहीं अपितु हिंदुओं पर हिंसक आक्रमण के रूप में था। इससे स्पष्ट होता है कि वक्फ तो केवल बहाना था, असली उद्देश्य मुर्शिदाबाद को हिंदू विहीन बनाना था। इस उन्मादी भीड़ ने तीन लोगों की निर्मम हत्या की। 200 से अधिक घरों और व्यावसायिक दुकानों को लूट कर जलाया। सैकड़ों हिंदुओं को मारपीट कर घायल किया। दर्जनों महिलाओं का दुष्कर्म किया गया। परिणामस्वरूप 500 से अधिक हिंदू परिवारों को मुर्शिदाबाद से पलायन करना पड़ा।
बंगाल की इस गंभीर स्थिति के लिए राष्ट्रपति से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने, बंगाल हिंसा की जांच एनआईए से करने और दोषियों को अविलंब दंडित करने की मांग की गई है। धरना प्रदर्शन में विहिप के जिला मंत्री राजीव झा, जिला उपाध्यक्ष विकास मिश्रा, सह मंत्री एमपी सिंह, नगर अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, प्रियांक भगत, संजय साहू, सचेत मिश्रा, बजरंग दल संयोजक अभिषेक कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
—————