गोहाना में चरस समेत तस्कर दबोचा, कार जब्त

गोहाना में चरस समेत तस्कर दबोचा, कार जब्त

सोनीपत, 24 अप्रैल (हि.स.)। नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो

(एनसीबी) की रोहतक इकाई ने गोहाना में एक कार सवार नशा तस्कर

को पकड़कर उसके पास से 742 ग्राम चरस बरामद की गई है। साथ ही नशीले पदार्थों की तस्करी

में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया गया है।

एनसीबी

के निरीक्षक सुखपाल सिंह ने गुरुवार को बताया कि सहायक उपनिरीक्षक संदीप अपनी

टीम सहित गोहाना बस अड्डे पर गश्त कर रहे थे, जब उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति

रोहतक-पानीपत मार्ग से होकर गोहाना के रास्ते नशा लेकर गुजरने वाला है। सूचना

मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जींद बाईपास फ्लाईओवर के नीचे नाका लगाया।

थोड़ी ही देर में एक कार को रोका गया, जिसमें बैठे व्यक्ति की तलाशी ली गई। तलाशी के

दौरान आरोपी के पास से 742 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान गढ़ी उजालेखां, गोहाना

निवासी करमबीर उर्फ मन्नू के रूप में हुई है।

पुलिस

ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ निषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज

कर लिया है। साथ ही उसके सहयोगियों की तलाश भी जारी है। एनसीबी ने आम नागरिकों से अपील

की है कि यदि वे कहीं नशे का व्यापार होता देखें, तो भारत सरकार की निःशुल्क हेल्पलाइन

1933, एनसीबी की वेबसाइट या हरियाणा एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर सूचना

दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

—————