चिट्टा तस्करी गिरोह पर शिकंजा, पांच और आरोपी दबोचे गए
शिमला, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिला शिमला की ठियोग पुलिस ने चिट्टा तस्करी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह के पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी थाना ठियोग में एनडीपीएस एक्ट के तहत बीते जनवरी माह में दर्ज किए गए मामले की जांच के सिलसिले में की गई है।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कार्तिक वर्मा पुत्र ओपी वर्मा निवासी आयुष भवन, नांगल देवी, तहसील ठियोग, जिला शिमला, उम्र 25 वर्ष, राहुल शर्मा पुत्र रामानंद निवासी गांव थूंड, डाकघर जनेरघाट, सब-तहसील जुंगा, जिला शिमला, उम्र 25 वर्ष, संदीप पुत्र राय सिंह निवासी गांव शपड़ा, डाकघर चांबी, तहसील कोटखाई, जिला शिमला, उम्र 32 वर्ष, अंकुश टांटा पुत्र देवेंद्र टांटा निवासी गांव मिहाना, डाकघर डोची, तहसील जुब्बल, जिला शिमला, उम्र 35 वर्ष और पपिल भूषण पुत्र गैहरू राम निवासी गांव निहाड़ी, डाकघर रत्नाड़ी, तहसील कोटखाई, जिला शिमला, उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई है।
दरअसल इस मामले में 9 जनवरी 2025 को रहिघाट बाइपास के समीप एक आरोपी हर्ष सैनी निवासी गांधी कॉलोनी, रुड़की, हरिद्वार से 76 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। प्रारंभिक पूछताछ और जांच के आधार पर पुलिस ने तस्करी की इस कड़ी को पीछे की ओर खंगालते हुए हरियाणा और पंजाब से जुड़े दो अन्य आरोपियों हर्ष वर्मा निवासी सहारनपुर और सनी निवासी अबोहर, जिला फाजिल्का, पंजाब को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब इन्हीं कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस ने रविवार को पांच और आरोपियों को हिरासत में लिया है।
डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि यह मामला नशा तस्करी के एक संगठित गिरोह की ओर इशारा कर रहा है, जिसमें स्थानीय युवाओं की संलिप्तता भी सामने आ रही है। फिलहाल मामले की गहनता से जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस इस गिरोह की संपूर्ण गतिविधियों और नेटवर्क को उजागर करने के लिए लगातार छापेमारी और पूछताछ में जुटी हुई है।
—————