अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भांडाफोड़, तीन आरोपित दबोचे, 16 वाहन बरामद
हरिद्वार, 8 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 16 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं। एसएसपी ने आरोपितों को पकड़ने वाली टीम को पांच हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। आरोपित नशे का शौक पूरा करने और मोटी कमाई के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
गंगनहर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि कोतवाली गंगनहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाठरदेवा पनियाला तिराहे के पास आम के बाग से 02 संदिग्ध व्यक्तियों मोनू व सचिन को बिना नम्बर की दो बाइकों के साथ पकडा। पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की होना कबूल किया। सख्ती से पूछताछ करने पर संदिग्ध सचिन ने बताया कि वह और मोनू बचपन के दोस्त हैं। मोनू के जरिये ही उसकी मुलाकात गौरव से हुई थी। इसके बाद इनके ग्रुप में अंकित नाम के युवक की इंट्री हुई। सचिन और मोनू नशे के आदि होने के कारण इन जरूरतों को पूरा करने के लिये अपने साथियों संग बाइक चोरी किया करते थे।
एसएसपी ने बताया कि इस अन्तर्राज्यीय गिरोह ने हरिद्वार, रूडकी, मंगलौर, सहारनपुर व हरियाणा से मोटरसाईकिले चोरी की थी। ये वाहन चोरी गैंग भीडभाड़ वाले इलाकों व सुनसान इलाको में रेकी करते हुये मोटरसाईकल चोरी किया करते हैं। एक सदस्य बाइक चोरी करता था तथा बाकी वाहन स्वामी तथा अन्य लोगों पर नजर रखते थे।
बताया कि अंकित बाइक खोलने में माहिर है तथा बाइक को मोडिफाई कर आगे बेचता है। गिरोह ने विभिन्न स्थानों से चुराए गए दोपहिया वाहनों को शक्ति विहार कालोनी के पीछे नहर पटरी के पास एक खण्डर में छिपाया गया था। संदिग्धों की निशांदेही पर पुलिस टीम ने शक्ति विहार कालोनी के पीछे नहर पटरी के पास खण्डर से दर्ज मुकदमों से संबंधित 06 बाइकों सहित कुल 13 बाइक व 02 मोटर साईकिल के पार्टस बरामद किये।गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश करते हुए पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान गिरोह के सदस्य गौरव को पनियाला रोड़ से बिना नम्बर प्लेट की चोरी की मोटर साईकिल स्प्लेन्डर रंग के साथ हिरासत में लिया।
आरोपितों के नाम पते मोनू उम्र 25 वर्ष, सचिन उम्र 24 वर्ष निवासीगण टोडा कल्याणपुर, कोतवाली रूड़की व गौरव निवासी गोधना थाना पुरकाजी जनपद मुज्जफरनगर हाल निवासी सलेमपुर महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार बताए। जबकि अंकित निवासी सोसायटी रोड़ केशनगर कोतवाली लक्सर हरिद्वार फरार है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।