चार साल से धोखाधड़ी के फरार इनामी को दिल्ली से पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार, 8 अप्रैल (हि.स.)। पेट्रोल पंप के नाम पर आपराधिक षडयंत्र रचकर फर्जी कागजात तैयार कर फर्जी हस्ताक्षर कर असली के रूप में प्रयोग करने के संबंध में फरार ईनामी आरोपित को चार साल बाद पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस तीन आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
जानकारी के मुताबिक जनपद की मंगलौर कोतवाली में 19 अगस्त 2022 को षडयंत्र रचकर फर्जी कागजात तैयार कर फर्जी हस्ताक्षर कर असली के रूप में प्रयोग करने के संबंध में पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस तीन आरोपितों के गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज चुकी थी। जबकि एक आरोपित मोहित बिष्ट पुत्र जगत सिंह बिष्ट निवासी सेल्स ऑफिस रुड़की एरिया हाल निवासी माला ओखतकांड जिला नैनीताल उत्तराखंड हाल निवासी हैदराबाद फरार चल रहा था।
आरोपित के फरार रहने के कारण एसएसपी ने उस पर पांच हजार का ईनाम घोषित किया था। आरोपित पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए अपना ठिकाना बदलकर कभी हैदराबाद तो कभी दिल्ली में निवास कर रहा था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की मोहित बिष्ट किसी काम से हैदराबाद जा रहा है। पुलिस ने तुरंत बिना देरी किए हुए एयरपोर्ट दिल्ली से बीते रोज आरोपी मोहित बिष्ट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।