संसार झूठा, सत्य केवल परमेश्वर: महेंद्रानन्द

संसार झूठा, सत्य केवल परमेश्वर: महेंद्रानन्द

हरिद्वार, 13 अप्रैल (हि.स.)। सन्त ज्ञानेश्वर स्वामी सदानन्द परमहंस द्वारा स्थापित संस्था सदानन्द तत्त्वज्ञान परिषद के तत्त्वावधान में वैशाखी के अवसर पर श्री हरिद्वार आश्रम में चल रहे सत्संग कार्यक्रम में महात्मा महेंद्रानन्द दास ने कहा कि यह संसार जैसा दिख रहा है इसकी यथार्थता वैसी नहीं है। यह दिखता जरूर है, लेकिन जिस प्रकार अंधेरे में रस्सी भी सर्प जैसे प्रतीत होती है, इसी प्रकार ये संसार अज्ञान की अवस्था में सत्य जैसा दिखाई देता है।

उन्होंने कहा कि यह संसार है तो झूठ लेकिन यथार्थ ज्ञान न होने के कारण यह सब सत्य प्रतीत होता है और जब भगवान असीम कृपा करके सदगुरु रूप में ज्ञान देते है तब यह स्पष्ट देखने को मिलता है की नहीं यह संसार सत्य नहीं बल्कि सब असत्य है। जैसे जब ज्ञान रूपी प्रकाश रस्सी रूपी संसार पर पड़ता है तब दिखाई देता है कि संसार बद से भी बदतर झूठा है। उन्हाेंने कहा कि संत ज्ञानेश्वर स्वामी सदानन्द परमहंस ने ज्ञान दृष्टि देकर दिखाया कि देखो एक मात्र परमब्रह्म ही सत्य है। बाकी सारा संसार मिथ्या है। कार्यक्रम में कमल, दीपक, दशरथ, मीरा, सुनीता, रघुराज, सुरेश, करण, सूरज आदि उपस्थित रहे।

—————