अग्निशमन सेवाओं के दौरान शहीद हुए जवानों को किया गया याद

अग्निशमन सेवाओं के दौरान शहीद हुए जवानों को किया गया याद

हरिद्वार, 14 अप्रैल (हि.स.)। अग्निकांड के दौरान शहीद हुए जवानों को आज श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बलिदान काे याद किया गया। इस दौरान अग्निशमन सप्ताह की शुरूआत भी हुई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की उपस्थिति में फायर सर्विस के वाहन तथा पेट्रोलिंग कार को जागरूकता अभियान के प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न क्षेत्रों में रवाना किया गया।

उल्लेखनीय है कि 14 से 20 अप्रैल तक राष्ट्रीय स्तर पर अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में जनजागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया।

इस अवसर पर अग्निशमन दल द्वारा फायर स्टेशन रुड़की में परेड फालिन की गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की उपस्थिति में देशभर में अग्निशमन आपात सेवाओं के दौरान शहीद हुए जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई व जवानों की स्मृति में पुष्पांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बलिदान को नमन किया गया।

इसके उपरांत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा मुंबई बंदरगाह पर हुए विस्फोट में शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मियों एवं बिहार अग्निशमन सेवा के वीर कर्मियों को भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर फायर सर्विस वाहन, थाना मोबाइल यूनिट एवं पीसी मोबाइल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह वाहन शहर क्षेत्र में अग्निशमन सुरक्षा एवं जागरूकता का प्रचार-प्रसार करेंगे।

—————