ग्राम पंचायत भटगांव में दूसरों के जाब कार्ड से बन गया 35 लोगों का आवास

ग्राम पंचायत भटगांव में दूसरों के जाब कार्ड से बन गया 35 लोगों का आवास

धमतरी, 16 अप्रैल (हि.स.)। ग्राम पंचायत भटगांव की महिलाएं प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के साथ सभी के जाब कार्ड की छायाप्रति एवं गलत नाम से उपयोग करने वालों की सूची भी सौंपी है।

ग्राम भटगांव की राजेश्वरी साहू, अमरीका साहू, गौरी सिन्हा, उसई ध्रुव और सुनीता साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास का फार्म भरने गए तब पता चला कि हमारे जाब कार्ड का उपयोग कर दूसरे का आवास बन गया है। जिसकी जानकारी हम सभी जाॅब कार्डधारकों को आनलाइन फार्म भर रहे थे। तब वहां पर पता चला कि हमारे जाॅब कार्ड में कार्य पहले से मौजूद दिखा रहा है। जिसके कारण उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हमारे पास रहने के लिए मकान नहीं है और हम सभी गरीबी रेखा के अंतर्गत आते हैं। इसलिए हम सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान किया जाना चाहिए। उनके जाॅब कार्ड का उपयोग अन्य लोगों के द्वारा किया जा रहा है। जिसके कारण हम जरूरतमंद लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। 30 से 35 लोगों का जाॅब कार्ड का उपयोग दूसरे के द्वारा किया गया है। इसकी कड़ाई से जांच की जाए। उनकी जानकारी के बिना हमारे जाब कार्ड का उपयोग किया गया है। जिसके द्वारा भी आवास योजना में जाब कार्ड का गलत उपयोग करके गड़बड़ी किया है उन सभी संलिप्त लोगों पर उचित जांच कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में आशो बाई, अंबालिका साहू, प्रेमिन साहू, बिसो बाई, लीला साहू, सुकारो साहू, तामेश्वर साहू, भोज साहू, होमेश्वर साहू, हरक साहू सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।