फतेहाबाद : जमीन के लालच में बेटे ने दोस्तों साथ पिता पर किया हमला

फतेहाबाद : जमीन के लालच में बेटे ने दोस्तों साथ पिता पर किया हमला

फतेहाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गांव जांडली कलां में जमीन के लालच में एक कलयुगी इकलौते बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर न केवल अपने पिता की बेरहमी से पिटाई की और पिस्तौल तान दी वहीं पिस्तौल की बट मारकर अपने पिता के दांत भी तोड़ दिए। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए भूना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस मामले में भूना पुलिस ने शुक्रवार को घायल व्यक्ति की शिकायत पर उसके लडक़े व पांच दोस्तों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम व अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। भूना पुलिस को दी शिकायत में गांव जांडली कलां निवासी 56 वर्षीय कुलदीप ने बताया कि उसका एक लडक़ा राजकुमार उर्फ मोनू व दो लड़कियां हैं। उसके पास 15 एकड़ पुश्तैनी जमीन है। उसका बेटा अपने बीवी-बच्चों के साथ अलग रहता है। उसने अपनी जमीन में से 5 एकड़ जमीन अपने लडक़े को बुआई के लिए दे रखी है। कुलदीप ने आरोप लगाया कि 16 अप्रैल की शाम को जब वह अपने खेत में था तो उसी समय उसका लडक़ा राजकुमार उर्फ मोनू अपने पांच दोस्तों के साथ अपनी कार पर सवार होकर आया। आते ही उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। उसके साथ आए उसके दोस्तों ने थप्पड़ मुक्के मारे। उन्होंने उसे नीचे गिरा दिया। इसके बाद मोनू ने अपने हाथ में लिया पिस्तौल उसके ऊपर तान दिया। उसके अन्य दोस्तों ने कहा कि जमीन नाम करवानी है या नहीं। इसी दौरान एक अन्य लडक़े ने भी पिस्तौल तान दी। उसने डर के मारे कहा कि आज ही जाकर जमीन नाम करवा दूंगा। इतने में उसके बेटे ने पिस्तौल का बट उसके मुंह पर मारा, जिससे उसके दो दांत टूट गए। एक अन्य लडक़े ने आंख पर मुक्का मारा। नीचे गिरे हुए को अन्य लडक़ों ने लात-घुसे मारे। कुलदीप ने आरोप लगाया कि उस समय उसकी जेब में करीब 20 हजार रुपए थे, उसका लडक़ा जबरदस्ती वह भी निकाल कर ले गया। उसी समय सडक़ पर जा रहे उसके रिश्ते में पोते को आवाज मारने पर आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इसके बाद उसके भतीजे ने उसे भूना सीएचसी में पहुंचाया। जहां से डॉक्टर ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस मामले में भूना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।