हाईस्कूल में ध्रुव व राधिका ने पाया मेरिट में स्थान

हाईस्कूल में ध्रुव व राधिका ने पाया मेरिट में स्थान

पौड़ी गढ़वाल, 19 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में कलावती मेमोरियल मॉन्टेसरी हाईस्कूल पैठाणी के छात्र ध्रुव जुगराण ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश की सूची में 11वां स्थान हासिल किया, वहीं जीआईसी सीकू की राधिका ने 22वीं रैक हासिल की। पौड़ी में बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं ने मारी बाजी।

हाईस्कूल में 92.57 तो इंटर में 84.83 फीसदी छात्राओं ने सफलता हासिल कर छात्रों को पछाड़ दिया। हाईस्कूल में 86.82 फीसदी तो इंटर में 83.02 छात्रों ने परीक्षा में सफलता पाई। जिले का हाईस्कूल में 89.70 फीसदी और इंटर में 83.92 फीसदी रिजल्ट रहा। जिले में हाईस्कूल में कुल 3271 छात्र पंजीकृत थे जिसमें से 3196 ने परीक्षा दी। जिनमें से 2775 छात्र पास हुए जबकि 3246 पंजीकृत छात्राओं में से 3217 ने परीक्षा दी और 2978 ने सफलता हासिल की। इंटर में 3472 पंजीकृत छात्रों में से 3434 ने परीक्षा दी और 2851 ने परीक्षा में सफलता पाई। जबकि 3476 पंजीकृत छात्राओं में से 3448 ने परीक्षा में हिस्सा लिया और 2925 छात्राओं ने इंटर की परीक्षा में सफलता हासिल की। कलावती मेमोरियल मॉन्टेसरी हाईस्कूल पैठाणी के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश नौडियाल सहित सभी शिक्षकों ने खुशी जताई और होनहार छात्र ध्रुव जुगराण को सम्मानित भी किया।