फतेहाबाद: गेहूं सीजन में आगजनी की घटनाओं के मद्देनजर एसडीएम ने किया अग्निश्मन केंद्र का निरीक्षण

फतेहाबाद: गेहूं सीजन में आगजनी की घटनाओं के मद्देनजर एसडीएम ने किया अग्निश्मन केंद्र का निरीक्षण

फतेहाबाद, 9 अप्रैल (हि.स.)। गेहूं की सीजन में खेतों में आगजनी की घटनाओं से निपटने को लेकर प्रशासन सतर्क है। रतिया के उपमंडलाधीश सुरेश कुमार ने बुधवार को अग्निश्मन केंद्र रतिया का निरिक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को गेंहू के सीजन में हर समय तैयार रहने और किसी भी आपात स्थिति में तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस सीजन में खेतों में खड़ी फसलों में लगने वाली आग के मामलों में भी इजाफा हो जाता है। आगजनी के कारण किसानों की मेहनत राख में तबदील हो जाती है, ऐसे में यह समय अग्निशमन विभाग के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है। इसलिए वे अपने कार्यालय की सभी अग्रिशमन गाडिय़ों एवं सभी सहायक उपकरणों को अच्छे से चैक कर लें कि कोई भी गाड़ी एवं उपकरण खराब न हो। यदि किसी भी प्रकार की कोई खराबी है तो उसे तुरंत प्रभाव से ठीक करवाएं, ताकि यदि कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसे समय रहते निपटा जा सके। एसडीएम सुरेश कुमार ने निर्देश दिए कि सभी गाडिय़ों को उस स्थानों पर तैयार रखें जहां निकलने में ज्यादा समय न लगे। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण की रक्षा के लिए फसल अवशेष न जलाएं। एसडीएम ने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए तुरंत प्रभाव से गेहूं की फसल कटाई के बाद बचे अवशेषों व अन्य किसी प्रकार के अवशेष खेतों में जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस मौके पर कृष्ण कुमार, सुरेश कुमार, संजय कुमार, सुंदर लाल, मुकेश कुमार, सतनाम सिंह, बलजीत सिंह, छबील दास, ऋषि पाल आदि मौजूद रहे।