इंदाैर लोकायुक्त की कार्रवाई, पीएम आवास की किस्त जारी करने रोजगार सहायक पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

इंदाैर लोकायुक्त की कार्रवाई, पीएम आवास की किस्त जारी करने रोजगार सहायक पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

धार, 17 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी रिश्वत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला धार जिले का है, जहां इंदाैर लाेकायुक्त ने रोजगार सहायक को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथाें गिरफ्तार किया। आराेपित राेजगार सहायक द्वारा रिश्वत की यह राशि पीएम आवास याेजना किस्त जारी करने के एवज में मांगी गई थी। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत धारा 7 के अंतर्गत की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी अनुसार मामला धार जिले के बदनावर के ग्राम पंचायत सांगरी का है। जहां के अनिल निनामा और उसकी मां के नाम अलग-अलग प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था। दोनों के खाते में 25-25 हजार रुपए की राशि डालना थी। रोजगार सहायक मदनलाल डामर के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त डालने के बदले में 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त इंदौर को की गई थी। शिकायत का सत्यापन सही पाए जाने के लिए गुरुवार को हितग्राही ने बदनावर बस स्टैंड पर रोजगार सहायक को पांच हजार रुपए दिए। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपित को सर्किट हाउस ले जाकर आगे की कार्रवाई की गई।

—————