सोनीपत के उपायुक्त ने गोहाना अनाज मंडी में लिया खरीद प्रबंधों का जायजा

सोनीपत के उपायुक्त ने गोहाना अनाज मंडी में लिया खरीद प्रबंधों का जायजा

सोनीपत, 9 अप्रैल (हि.स.)। गोहाना की नई अनाज मंडी में बुधवार को उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

ने गेहूं खरीद प्रक्रिया का निरीक्षण किया और समस्त अधिकारियों को किसानों की सुविधा

के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मंडी में पहुंचकर स्वयं गेहूं की नमी जांची और

किसानों से आग्रह किया कि वे 12 प्रतिशत नमी वाला सूखा गेहूं ही लेकर आएं, जिससे खरीद

एजेंसियों को कोई कठिनाई न हो।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि किसानों की

फसल का खरीद कार्य बिना बाधा तेज गति से किया जाए। उन्होंने संबंधित एजेंसियों को निर्देश

दिए कि खरीदे गए गेहूं को शीघ्र मंडी से उठवाया जाए, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न

हो और किसानों को परेशानी न हो। मंडी में मौजूद आढ़तियों व किसानों से बातचीत कर उन्होंने

उनकी समस्याएं भी सुनीं और भरोसा दिलाया कि बिजली, पानी, शौचालय और सफाई जैसी मूलभूत

सुविधाओं की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसल साफ-सुथरी और गुणवत्ता

के मानकों के अनुरूप लेकर आनी चाहिए, ताकि उन्हें उचित मूल्य समय पर मिल सके। मंडी

में अनाज की तौल सिर्फ स्थापित तीन गेटों के कांटों पर ही की जाएगी। साथ ही, उन्होंने

तत्काल प्रभाव से 25 प्रतिशत बारदाना उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार

किसानों को उनकी फसल का भुगतान 48 घंटे के भीतर सुनिश्चित किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम

अंजली श्रोत्रिय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और किसान उपस्थित रहे।

—————